Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने

Yeh Jawaani Hai Deewani: धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ये जवानी है दीवानी को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। जिसके साथ ही अब एक बार फिर नैना और बनी का जादू बड़े पर्दे पर नजर आ रहा है। यहां सोशल मीडिया पर सामने आ रहे फैंस रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Ranbir-Deepika's Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release

Ranbir-Deepika's Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Yeh Jawaani Hai Deewani: दीपिका पादुकोण ने अपनी मासूमियत और चार्म के साथ नैना तलवार के रूप में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ये जवानी है दीवानी में अपनी खूबसूरत और जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने इस किरदार को यादगार बना दिया है। नैना के रूप में वो अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं। फिल्म के 3 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होते ही यह साबित हो गया है कि फैंस अभी भी इस पल को याद रखे हुए हैं।

वे गाने बलम पिचकारी के दौरान एक्ट्रेस के सिग्नेचर स्टेप पर झूमते हुए खड़े हो गए और उनके आने पर "नैना... नैना तलवार" का शाउटआउट भी दिया। यह 2013 के बाद एक बार फिर इस पल को जीने का मौका था, इस तरह से यह गाना आज भी हमारे प्लेलिस्ट, जश्न और दिलों में एक खास जगह रखता है। इसके अलावा, उनका चश्मा अब भी एक बड़ा फैशन ट्रेंड बना हुआ है।

ये जवानी है दीवानी को एक दशक बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है, और इसके साथ दीपिका ने नैना के किरदार में फिर से सबका दिल जीत लिया है। ऐसे में दर्शकों की दीवानगी साफ़ दिखाई दी, जब फैंस बलम पिचकारी के गाने पर खड़े होकर दीपिका के स्टेप्स को कॉपी करते नजर आए। इस से साफ है कि एक्ट्रेस का असर आज भी दर्शकों पर बना हुआ है। उनके द्वारा निभाया गया नैना का किरदार सदाबहार और लिजेंड्री बन चुका है। यह गाना अब भी म्यूजिक लवर्स के प्लेलिस्ट का खास हिस्सा है, खास कर के होली और दूसरे त्योहारों के मौकों पर।

इसके अलावा, 'ये जवानी है दीवानी' की फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ ने दीपिका के नैना तलवार के जादू को वापस लाया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों में उनके एंट्री सीन के दौरान जोरदार तालियाँ और हूट्स गूंज उठीं, जो यह साबित करता है कि "नैना का जादू" अब भी दर्शकों को अपनी ओर खींचता है।

यह साल दीपिका के लिए बहुत ही शानदार रहा है। जहां उन्होंने 'फाइटर', 'कल्कि 2898 AD', और 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं, वहीं उन्होंने मां बनने के खूबसूरत एहसास को भी महसूस किया है। इस साल की बेहतरीन शुरुआत के रूप में "ये जवानी है दीवानी" की री-रिलीज़ उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है, और वह भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बस दो दिन पहले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited