Sidharth Malhotra-Disha Patani-Raashii Khanna की Yodha को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब होगी रिलीज
Yodha New Release Date: बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मूवी योद्धा को नई रिलीज डेट मिल गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना स्टारर योद्धा 15 सितम्बर के दिन रिलीज होगी। मेकर्स योद्धा (Yodha) को बम्पर ओपनिंग दिलवाना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने ये फैसला लिया है।
Sidharth Malhotra की Yodha को मिली नई रिलीज डेट
Yodha New Release Date: शेरशाह की बम्पर सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और करण जौहर (Karan Johar) ने एक्शन थ्रिलर योद्धा के लिए हाथ मिलाया था। फिल्म योद्धा की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है, जिसके साथ सागर आमरे और पुष्कर ओझा डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है, जिस कारण इससे उन्हें काफी सारी उम्मीदें हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस वक्त मेकर्स इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर रहे हैं। फिल्म योद्धा के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो इसे 7 जुलाई 2023 के दिन रिलीज करेंगे लेकिन लेटेस्ट डेवलपमेंट के अनुसार करण जौहर योद्धा को जुलाई की जगह सितम्बर महीने में रिलीज करेंगे।
तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार करण जौहर ने योद्धा (Yodha) की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला किया है ताकि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सके। फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को बताया है, 'फिल्म योद्धा मेकर्स के दिलों के काफी करीब है। धर्मा प्रोडक्शन को भरोसा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी। यही कारण है कि मेकर्स ने इसकी नई रिलीज तलाशी है ताकि इसे बिजनेस करने के लिए अच्छा वक्त मिल पाए। फिल्म के मेकर्स ने योद्धा की नई रिलीज डेट लॉक भी कर दी है। धर्मा प्रोडक्शन योद्धा को 15 सितम्बर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करेगा।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर का लम्बा रिश्ता रहा है। करण ने ही सिद्धार्थ को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसके बाद दोनों ने ब्रदर्स, हंसी तो फंसी और शेरशाह जैसी फिल्में बनाई हैं। सिद्धार्थ-करण की आखिरी रिलीज मूवी शेरशाह ओटीटी पर सफल रही थी। शेरशाह से सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited