Sidharth Malhotra-Disha Patani-Raashii Khanna की Yodha को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब होगी रिलीज

Yodha New Release Date: बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मूवी योद्धा को नई रिलीज डेट मिल गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना स्टारर योद्धा 15 सितम्बर के दिन रिलीज होगी। मेकर्स योद्धा (Yodha) को बम्पर ओपनिंग दिलवाना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने ये फैसला लिया है।

Sidharth Malhotra की Yodha को मिली नई रिलीज डेट

Yodha New Release Date: शेरशाह की बम्पर सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और करण जौहर (Karan Johar) ने एक्शन थ्रिलर योद्धा के लिए हाथ मिलाया था। फिल्म योद्धा की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है, जिसके साथ सागर आमरे और पुष्कर ओझा डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है, जिस कारण इससे उन्हें काफी सारी उम्मीदें हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस वक्त मेकर्स इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर रहे हैं। फिल्म योद्धा के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो इसे 7 जुलाई 2023 के दिन रिलीज करेंगे लेकिन लेटेस्ट डेवलपमेंट के अनुसार करण जौहर योद्धा को जुलाई की जगह सितम्बर महीने में रिलीज करेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार करण जौहर ने योद्धा (Yodha) की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला किया है ताकि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सके। फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को बताया है, 'फिल्म योद्धा मेकर्स के दिलों के काफी करीब है। धर्मा प्रोडक्शन को भरोसा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी। यही कारण है कि मेकर्स ने इसकी नई रिलीज तलाशी है ताकि इसे बिजनेस करने के लिए अच्छा वक्त मिल पाए। फिल्म के मेकर्स ने योद्धा की नई रिलीज डेट लॉक भी कर दी है। धर्मा प्रोडक्शन योद्धा को 15 सितम्बर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करेगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed