Yodha Trailer Fans Reaction: शेरशाह, नीरजा और अ जेंटलमैन का मिक्सचर है योद्धा, धांसू एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Yodha Teailer Fans Reaction: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की नई फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि लोगों को योद्धा का ट्रेलर कैसा लगा?
Yodha Teailer Fan Reaction
Yodha Trailer Fans Reaction: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म योद्धा का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। फिल्म योद्धा का निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक आर्मी ऑफिसर का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। सिद्धार्थ और करण की जोड़ी ने दर्शकों को शेरशाह जैसी धांसू फिल्म दी थी, जिस कारण योद्धा काफी लम्बे समय से लोगों के बीच चर्चा में है। फिल्म योद्धा का ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो गया है कि ये जोड़ी एक बार फिर से शानदार कहानी दर्शकों के सामने पेश करने वाली है। संबंधित खबरें
दर्शकों को पसंद आ रहा है योद्धा का ट्रेलर लेकिन फंस गया है एक पेंच
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का ट्रेलर दर्शकों को अच्छा लग रहा है लेकिन उनका कहना है कि ये नीरजा, शेरशाह और अ जेंटलमैन का मिक्सचर है। फिल्म में एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी, जो देश की सेवा दिल से करने के लिए सजा झेल रहा है और इसी दौरान वो एक ऐसे प्लेन में बैठ जाता है, जो हाईजैक हो जाता है। यही वजह है कि योद्धा में दर्शकों को नीरजा-शेरशाह दिखाई दे रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि लोगों को योद्धा में अ जेंटलमैन क्यों नजर आ रही है तो बता दें कि सिद्धार्थ जिस अंदाज में आतंकवादियों के छक्के छुड़ा रहे हैं, वो अ जेंटलमैन में दिखाई दे चुका है।संबंधित खबरें
फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना जैसी अदाकाराएं भी नजर आएंगी। योद्धा को दर्शख 15 मार्च से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे। वैसे आपको फिल्म योद्धा का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited