Sonakshi Sinha को गर्लफ्रेंड से लेकर धर्मपत्नी बनाने तक, Zaheer Iqbal ने एक तस्वीर शेयर कर बयां किया पूरा किस्सा

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी और सोनाक्षी सिन्हा की लव स्टोरी के बारे में बयां कर दिया है। जहीर का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

sonakshi zaheer

Zaheer Iqbal Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में सात फेरे लिए हैं। इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिश्ते को प्यार को नाम दे दिया है। हालांकि शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का घर टूट गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लव सिन्हा इस शादी के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने अपनी बहन से रिश्ता खत्म कर लिया है। इस बीच जहीर इकबाल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही छा गया है।

जहीर इकबाल ने शेयर की तस्वीर

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनसीन फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जिसे देख फैंस गदगद हो गए हैं। इस फोटो को साझा करते हुए जहीर इकबाल ने अपनी पूरी लव स्टोरी को बयां कर दिया है। इस कोलाज फोटो फ्रेम में सोनाक्षी और जहीर की एक पुरानी और नई फोटो है। जहीर का ये रोमांटिक अंदाज फैंस गदगद हो गए हैं। लोग इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

End Of Feed