Sonakshi Sinha को गर्लफ्रेंड से लेकर धर्मपत्नी बनाने तक, Zaheer Iqbal ने एक तस्वीर शेयर कर बयां किया पूरा किस्सा
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी और सोनाक्षी सिन्हा की लव स्टोरी के बारे में बयां कर दिया है। जहीर का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
sonakshi zaheer
Zaheer Iqbal Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में सात फेरे लिए हैं। इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिश्ते को प्यार को नाम दे दिया है। हालांकि शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का घर टूट गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लव सिन्हा इस शादी के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने अपनी बहन से रिश्ता खत्म कर लिया है। इस बीच जहीर इकबाल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही छा गया है।
जहीर इकबाल ने शेयर की तस्वीर
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनसीन फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जिसे देख फैंस गदगद हो गए हैं। इस फोटो को साझा करते हुए जहीर इकबाल ने अपनी पूरी लव स्टोरी को बयां कर दिया है। इस कोलाज फोटो फ्रेम में सोनाक्षी और जहीर की एक पुरानी और नई फोटो है। जहीर का ये रोमांटिक अंदाज फैंस गदगद हो गए हैं। लोग इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
बताते चलें कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। फिर इन्होंने अपनी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया। अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। इस सीरीज में सोनाक्षी ने धांसू एक्टिंग की है। आप सोनाक्षी सिन्हा की इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुमार सरस author
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इस...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited