Zakir Hussain Death: आखिरी पोस्ट में दिल खोलकर खुश हुए थे Zakir Hussain, जाते-जाते दे गए ऐसी यादों का झोला
Zakir Hussain Last Post: जाकिर हुसैन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डाले तो अक्टूबर में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में वह यूएस के बदलते मौसम के नजारे ले रहे हैं। जिसमें वह बेहद खुश और एकदम स्वस्थ नजर आ रहे हैं।
Zakir Hussain Last Post
Zakir Hussain Last Post: तबला वादक जाकिर हुसैन( Zakir Hussain) ने बीती रात रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। कलाकार पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को अस्पताल में एडमिट थे। उनकी मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुई है। परिवार ने मौत की पुष्टि करते हुए फैंस के साथ पोस्ट शेयर की है। उस्ताद की मौत के बाद से उनकी आखिरी पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। आखिरी बार उन्होंने दो महीने पहले ही पोस्ट किया था। जिसमें वह बेहद खुश और एकदम स्वस्थ नजर आ रहे हैं।
जाकिर हुसैन( Zakir Hussain) की आखिरी पोस्ट पर नजर डाले तो अक्टूबर में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में वह यूएस के बदलते मौसम के नजारे ले रहे हैं। अक्टूबर में शेयर की गई इस पोस्ट में जाकिर ने बताया था कि वह अमेरिका में शरद ऋतु के मौसम के मजे ले रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अमेरिका में बदलते मौसम की झलक भी दिखाई। महान तबला वादक बदलते रंगों को देखकर खुशी जता रहे हैं और अपने फैंस के साथ इस खूबसूरत नजारे को साझा करना चाहते थे। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, बस एक अद्भुत पल साझा कर रहा हूं।
अब जब उनकी मृत्यु हो गई है फैंस इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। स्टार की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं। बताते चले कि परिवार ने मौत की पुष्टि करते हुए इस समय फैंस से प्राईवसी बनाए रखने की गुहार लगाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited