Zakir Hussain Unknow Facts: शबाना आजमी संग जाकिर हुसैन ने इस फिल्म में की थी दमदार एक्टिंग, पर नाराज हो गई थीं लता मंगेश्कर
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक और पद्मश्री विजेता जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। जाकिर बीते कुछ समय से दिल से संबंधित समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद अमेरिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। यहां उनकी जिंदगी से जुड़ी एक अनसुने किस्से पर नजर डालते हैं।

Zakir Hussain Unknown Facts
Zakir Hussain Unknow Facts: पद्मश्री विजेता और 5 बार के ग्रैमी अवॉर्ड विनर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain Death) का निधन हो गया है। बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली। जाकिर हुसैन के परिवार ने भी अब उनके निधन की पुष्टि कर दी है। दिल से संबंधित समस्याओं (Zakir Hussain Death Reason) से पीड़ित जाकिर हुसैन का अमेरिका में ईलाज चल रहा था। 73 साल के जाकिर हुसैन का यूं दुनिया को छोड़कर चले जाना, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कला के लिए एक बड़ी क्षति है। बेहतरीन तबला वादक होने के साथ ही जाकिर हुसैन एक अच्छे एक्टर भी थे। काफी कम लोग ही जानते हैं लेकिन वह कई फिल्मो में अपने अभिनय की कला का भी प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बीच हम उनके जिंदगी के एक ऐसे अनसुने किस्से पर एक नजर डालने वाले हैं, जो काफी दिलचस्प है। यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri-Pallavi Joshi Love Story: एक गलत फैसले ने बना दी जोड़ी, पहली मुलाकात में पल्लवी को अकड़ू लगे थे विवेक
Zakir Hussain Movies: इस फिल्म में किया शबाना आजमी के पार्टनर का रोल
बॉलीवुड फिल्म साज को साल 1988 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में जाकिर हुसैन, शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। फिल्म में जाकिर हुसैन ने सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं की बल्कि वह शबाना आजमी के प्रेमी के रोल को निभाने के लिए भी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि इस फिल्म को लेकर लता मंगेश्कर ने खासा नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने मूवी का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया था। कई रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जाता है कि फिल्म की कहानी लता मंगेशकर और आशा भोसले की निजी जिंदगी से इंसपायर थी।
इन फिल्मो में भी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन को उनकी सोलो एल्बम मेकिंग म्यूजिक से काफी पॉप्यूलैरिटी मिली थी। हालांकि म्यूजिक की फील्ड में कमाल करने के बाद उन्हें एक्टिंग की चमचमाती दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने के बारे में सोचा। तब वह अभिनय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। हालांकि एक्टिंग का निर्णय करने के बाद वह ‘द परफेक्ट मर्डर’, ‘मिस बीटीज चिल्ड्रन, ‘साज’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने शशि कपूर से लेकर शबाना आजमी तक कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने सबसे पहले साल 1983 की फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ से अपना डेब्यू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

Ramayana: 1600 करोड़ रुपये में बन रही रही रणबीर कपूर और यश की फिल्म !! रियल बजट सुनकर खड़े हुए लोगों के कान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited