Zareen Khan को धोखाधड़ी मामले में मिली बड़ी राहत, कोलकाता कोर्ट ने रद्द किया गिरफ्तारी वॉरंट

Zareen Khan Gets Relief In Cheating Scandal Case: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान पर बीते कुछ दिनों पहले कानूनी गाज गिर गई थी। धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ था। लेकिन अब इस मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है।

जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हुआ रद्द

जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हुआ रद्द

Zareen Khan Gets Relief In Cheating Scandal Case: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं। लेकिन इसके बाद भी वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले जरीन खान कानूनी पचड़े में फंस गई थीं। दरअसल, धोखाधड़ी मामले में जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया था। लेकिन अब इस मामले में जरीन खान को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोलकाता कोर्ट ने मामले पर कार्रवाई करते हुए जरीन खान के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वॉरंट को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar अपनी फिल्मों के जरिए कर रहे हैं BJP का प्रमोशन, आरोप लगने पर एक्टर ने दिया करारा जवाब

बता दें कि जरीन खान (Zareen Khan) से जुड़ा यह मामला साल 2018 का है। इस मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता के सियालदाह कोर्ट में एक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। वहीं इस मामले को जरीन खान ने गंभीरता से नहीं लिया। वह न तो कोर्ट में पेश हुईं और न ही जमानत के लिए कुछ कदम उठाया। ऐसे में कोलकाता कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया था।

कोर्ट ने रद्द किया गिरफ्तारी वॉरंट

वहीं जरीन खान (Zareen Khan) से जुड़े इस धोखाधड़ी के मामले में तथ्यों के सामने आने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट को तुरंत रद्द कर दिया। बता दें कि जरीन खान पर आरोप लगा था कि साल 2018 में दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम के लिए एक्ट्रेस ने 12 लाख से ज्यादा रुपये लिये थे, लेकिन उस कार्यक्रम में नहीं आई थीं। आयोजकों का कहना है कि वे एक्ट्रेस का इंतजार करते रह गए थे। वहीं जरीन खान ने मामले पर सफाई देते हुए बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में गलत चीजें बताई गई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited