Salman Khan के सेट पर कदम रखते ही कांप जाते थे Zareen Khan के हाथ-पांव, बोलीं- 'मैं उन्हे घूरती थी..'
Zareen Khan was Sacred of Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का रुतबा ही अलग है। उनके सामने आते ही कई स्टार्स की नजरों में डर साफ दिखाई देने लगता है। अब एक्ट्रेस जरीन खान ने भी ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।
Zareen Khan was Sacred of Salman Khan
Zareen Khan was Sacred of Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के कई स्टार्स के साथ बेहतरीन रिश्ते हैं। जरीन खान ने साल 2010 में वीर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान के साथ डेब्यू करना इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ी बात समझी जाती है। लेकिन अगर आपकी तुलना लगातार उनकी दूसरी हीरोइन से की जाने लगे तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। कैरेक्टर ढीला एक्ट्रेस जरीन खान के साथ भी कुथ ऐसा ही हुआ है। जो लगातार कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहे जाने के बाद काफी बुरे दौर से गुजरी हैं। अब एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Richa Chadha की नन्ही परी की फोटो देख पसीज गया फैंस का दिल, आशिर्वाद देने पहुंची Shabana Azmi संग ये हसीनाएं
सलमान खान के साथ डेब्यू के बाद ऐसा माना जाता है कि उन एक्ट्रेस को अब कई ऑफर मिलने वाले हैं। लेकिन दुर्भाग्य से जरीन के साथ ऐसा नहीं हुआ। कई लोगों ने यह भी सोचा कि सुपरस्टार के साथ अपने रिलेशन के कारण वह काफी घमंडी हो गई थीं और वीर के बाद उनके पास वास्तव में बहुत लंबे समय तक कोई काम नहीं था। जिसके बारे में जरीन ने बात भी की है।
सलमान खान से डरती थीं जरीन खान
जरीन खान हाल ही में हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह के यूट्यूब पॉडकास्ट पर दिखाई दी है। उन्होंने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा, 'सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है।' डर से ज़्यादा, डराना। लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं कराया।' अगर उन्हें एहसास होता कि मैं उनसे जरी हुई हूं तो वह मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ कहते या कुछ करते। मैं शूटिंग के दौरान उनके आसपास रेंगती रहती थी, अक्सर उन्हें घूरती भी रहती थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited