पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मार्टियल अफेयर्स से जरीना वहाब को नहीं थी कोई परेशानी, कहा मेरा पति सच में प्यारा......

Zarina Wahab on Aditya Pancholi Affairs: एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें पता था आदित्य का बाहर अफेयर है, वह ये बात अच्छे से जानती थी कि उनके पति की बाहर गर्लफ्रेंड हैं। जरीना का ये इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि फैंस उनकी बात से हैरान भी हो रहे हैं कि उन्हें पता होते हुए भी पति का पक्ष लिया।

Zarina Wahab on Aditya Pancholi Affairs

Zarina Wahab on Aditya Pancholi Affairs

Zarina Wahab on Aditya Pancholi Affairs: बॉलीवुड के विवादित कपल में से एक जरीना वहाब ( Zarina Wahab) और आदित्य पंचोली( Aditya Pancholi) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर जरीना ने अपने पति के बारे में खुलकर बात की, एक इंटरव्यू के दौरान जरीना ने आदित्य पंचोली के अफेयर और उन पर लगे मारपीट के इल्जामों पर पति का पक्ष लिया। जरीना का ये इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि फैंस उनकी बात से हैरान भी हो रहे हैं कि उन्हें पता होते हुए भी पति का पक्ष लिया।

जरीना वहाब ने हाल ही में लहरें नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए अपने परिवार और अपने पति के बारे में बात की। मशहूर अभिनेत्री जरीना वहाब( Zarina Wahab) ने आदित्य पंचोली( Aditya Pancholi) पर लगे आरोपों पर अपनी राय रखी। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें पता था आदित्य का बाहर अफेयर है, वह ये बात अच्छे से जानती थी कि उनके पति की बाहर गर्लफ्रेंड हैं। वह आगे कहती है कि लेकिन मैंने इस बारे में उनसे सवाल पूछना जरूरी नहीं समझा, बस मैं ये देखती थी कि घर पर उनका बर्ताव मेरे साथ कैसा है, वह मुझे कैसे रख रहे हैं। मेरे पति बेहद प्यारे हैं वह तो कभी मुझे डांट भी नहीं लगाते हैं, बल्कि मैं ही उन्हें डांट देती हूं। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उनपर आरोप इसलिए लगाया क्योंकि जो वह चाहती थी वो नहीं मिला।

बताते चले कि 80 के दशक के मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड कंगना रनौत ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया था। इस के अलावा पूजा बेदी संग भी आदित्य का नाम जुड़ा था। आदित्य की अफेयर के बाद भी जरीना ने उनका पक्ष लेते हुए कंगना के खिलाफ मानहानी का दावा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited