ऋतिक रोशन से हुए सुजैन खान के तलाक पर भाई Zayed Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'हम ऐसे शहर में रहते हैं जहां...'

Zayed Khan Hrithik Roshan-Sussanne Khan's Divorce: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) को तलाक लिए 11 साल हो गए हैं। दोनों ने साल 2013 में तलाक लिया था। कई सालों के बाद ऋतिक-सुजैन के तलाक पर भाई जायेद खान ने चुप्पी तोड़ी है। जायेद ने कहा कि मुंबई को शादी को बनाए रखने काफी टफ साबित हो सकता है।

Zayed Khan-Hrithik Roshan-Sussanne Khan

Zayed Khan-Hrithik Roshan-Sussanne Khan

Zayed Khan Hrithik Roshan-Sussanne Khan's Divorce: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सुजैन खान (Sussanne Khan) को लगभग 4 साल डेट करने के बाद साल 2000 में धर्मपत्नी बनाया था। लगभग 13 सालों तक साथ में रहने के बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। दोनों को तलाक लिए लगभग 11 साल हो गए हैं। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के अलग होने के सालों बाद अब भाई जायेद खान ने अपना रिएक्शन दिया है। जायेद खान (Zayed Khan) ने बताया कि हम एक ऐसे शहर में रहते हैं जहां ध्यान भटकाने वाली बहुत सारी चीजें होती रहती हैं।

सुभोजित घोष के साथ बात करते हुए जायेद खान ने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। जायेद खान ने बताया कि मुंबई में इस समय शादी को बरकरार रखने के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल हो सकता है। जायेद खान ने अपनी बहन सुजैन खान की जमकर तारीफ और कहा कि वो स्ट्रोंग फीलिंग रखती है। तलाक को लेकर बात करते हुए जायेद खान ने कहा कि दो लोगों ने साथ ना रहने मन बना सकते हैं। हालांकि बाद में परिवार, बच्चे और जिम्मेदारियां जैसी कई चीजों को प्रायोरिटी दी जा सकती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी आर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन के पास 'कृष 4' भी है, जिसकी स्क्रिप्ट पर काम जारी है। आखिरी बार ऋतिक रोशन को पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited