Scoop में रोल पर Zeeshan Ayyub ने बताई अंदर की बात: कहा- इस बात का डर था कि...
Zeeshan Ayyub on Scoop: दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में वह एक अखबार के प्रधान संपादक के रूप में नजर आए हैं, जबकि सीरीज मुंबई के एक अखबार की सीनियर क्राइम कॉरेस्पॉन्डेंट (संवाददाता) जागृति पाठक (करिश्मा तन्ना) की कहानी पर आधारित है। वह अपने प्रतिद्वंद्वी जयदेब सेन (प्रोसेनजीत चटर्जी) की हत्या का आरोप लगने के बाद सुर्खियों में आती है।
बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब। (फाइलः इंस्टाग्राम)
Zeeshan Ayyub on Scoop: एक्टर जीशान अय्यूब ने वेब सीरीज ‘स्कूप’ में अपने रोल को लेकर अंदर की बात बताई हैं। उन्होंने कहा है कि इमरान सिद्दीकी (फिल्म में किरदार) को उबाऊ न बनने देना सबसे बड़ा काम था। साथ ही इस बात का डर भी था कि लोग यह सोचना न शुरू कर दें कि यह (मेरा पात्र) ज्ञान दे रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान अय्यूब ने बताया कि निर्देशक हंसल मेहता के साफ निर्देश थे कि यह किरदार उपदेश देने वाला नहीं बल्कि मानवीय होना चाहिए। अभिनेता ने सच्चाई और ईमानदारी की बात करने वाले पत्रकार के रूप में सराहे गए रोल पर आगे कहा कि यही “सबसे बड़ा काम” था।
जीशान के मुताबिक, जागृति पाठक कहानी की मुख्य पात्र है। वह इस कहानी के केंद्र में हैं, लेकिन इमरान नायक हैं क्योंकि वह उन सभी चीजों का प्रतिनिधित्व करता है जो यह वेब सीरीज बताने की कोशिश कर रही है। वैसे, मेहता और जीशान दोनों ही इस बात को लेकर चिंतित थे कि इमरान का किरदार पर्दे पर किसी भी तरह से उबाऊ न लगे। बकौल अय्यूब, ‘‘हमें इस बात का डर था कि लोग यह सोचना न शुरू कर दें कि ‘अरे यार, ये ज्ञान दे रहा है’।’’ ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से 2011 में अपना फिल्मी कॅरियर शुरू करने वाले जीशान को यह बात अच्छी लगी कि स्कूप’ में उनके संवाद सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर लोग इमरान जैसा बॉस चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें मिलेगा।’’ ‘स्कूप’ में पहली बार जीशान और उनकी पत्नी रसिका अगाशे ने साथ काम किया है। हालांकि वे नाटकों में हमेशा साथ दिखते रहे हैं। रसिका ने वेब सीरीज में महिला कारावास की अपशब्द बोलने वाली सख्त पुलिस कर्मी का किरदार अदा किया है।
दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में वह एक अखबार के प्रधान संपादक के रूप में नजर आए हैं, जबकि सीरीज मुंबई के एक अखबार की सीनियर क्राइम कॉरेस्पॉन्डेंट (संवाददाता) जागृति पाठक (करिश्मा तन्ना) की कहानी पर आधारित है। वह अपने प्रतिद्वंद्वी जयदेब सेन (प्रोसेनजीत चटर्जी) की हत्या का आरोप लगने के बाद सुर्खियों में आती है। हालांकि, बाद में उसे अपने अखबार के मृदुभाषी संपादक इमरान का समर्थन मिलता है। यह वेब सीरीज पत्रकार जिग्ना वोरा के संस्मरण “बिहाइंड द बार्स इन भायखला : माई डेज इन प्रिजन’ से प्रेरित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited