19 सालों में इतनी बदल गई जहर हीरोइन उदिता गोस्वामी, पति मोहित सूरी के साथ डिनर डेट पर आईं नजर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हॉटनेस से लोगों के दिलों में आग लगाने वाली अदाकारा उदिता गोस्वामी लम्बे समय के बाद पब्लिक लाइफ से दूर रही हैं। बीती रात उदिता गोस्वामी अपने पति मोहित सूरी के साथ डिनर करने के लिए निकली थीं, जब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया।

Udita Goswami

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी लम्बे समय से पब्लिक लाइफ से दूर हैं। शादी के बाद से उन्होंने न केवल फिल्मों से बल्कि फैंस से भी दूरी बना ली। हालांकि बीती रात उदिता गोस्वामी अपने पति के साथ डिनर डेट के दौरान स्पॉट हुईं, जहां से उनकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में उदिता गोस्वामी पति मोहित सूरी के साथ दिखाई दे रही हैं। फैंस लम्बे वक्त के बाद उदिता गोस्वामी को देखकर काफी खुश हैं और कमेंट में उनसे बोल रहे हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा मीडिया के सामने आया करें क्योंकि वो आज भी उनके जहन में जिंदा हैं।

पति मोहित सूरी का हाथ थामे दिखाई दीं उदिता गोस्वामी

अदाकारा उदिता गोस्वामी ब्लैक रंग के ऑफ शोल्डर जम्प सूट में डिनर करने के लिए निकली थीं जबकि उनके पति मोहित सूरी ब्लू पैंट और व्हाइट अपर पहने कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उदिता गोस्वामी जिस वक्त फिल्मों में एक्टिव थीं, जब अपने ग्लैमरस अवतार के लिए मशहूर थीं। बीती रात भी अदाकारा काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं, जिस कारण फैंस काफी खुश हैं। वक्त के साथ उदिता गोस्वामी का ग्लैमर कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा ही है।

उदिता गोस्वामी का ग्लैमरस अवतार देखकर काफी खुश हुए फैंस

अदाकारा उदिता गोस्वामी का ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस काफी खुश हैं और कमेंट में उनसे खास तरह की फरमाइशें कर रहे हैं। उदिता गोस्वामी के फैंस कमेंट में लिख रहे हैं, 'मैडम आप मीडिया में ज्यादा दिखा करो... हमें आपको देखना काफी पसंद है।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'मैम अब आपको भी वेब सीरीज में काम करना चाहिए, हम आपको काफी मिस करते हैं।'

End Of Feed