ZoomTV Opinion: Jaanam Song ने बिगाड़ा Bad Newz का गेम, Vicky Kaushal-Triptii Dimri के बोल्ड सीन्स देख खफा हुई फैमिली ऑडियंस
धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Amy Virk) की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) को लेकर फैमिली ऑडियंस के बीच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था, जो जानम सॉन्ग (Jaanam Song) की वजह से ठंडा पड़ा है। विक्की-तृप्ति के बोल्ड सीन्स देखने के बाद उनके डाई हार्ट फैंस तक उनसे नाराज दिखाई पड़ रहे हैं।
Bad Newz Opinion.
आप किचिन में स्वादिष्ट डिश बनाने के लिए जाए; आपके पास ताजा सब्जी से लेकर सारे मसाले हों, जिनसे मजेदार डिश तैयार भी हो जाए लेकिन आखिर में डिश को और चटपटा बनाने के लिए आप उसमें जबरदस्ती मसाले डाल दें तो क्या होगा? डिश का स्वाद बिगड़ जाएगा ना.... कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Amy Virk) की अपकमिंग मूवी बैड न्यूज (Bad Newz) के साथ...। फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने जब बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज किया था तब दर्शक एक्साइटेड हो उठे थे कि लम्बे समय के बाद उन्हें मजेदार कॉमेडी मूवी देखने को मिलेगी, जिसमें बढ़िया कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर के दस्तक देने के बाद मेकर्स ने रिलीज किया तौबा-तौबा गाना (Tauba-Tauba Song), जिसने दर्शकों के उत्साह को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। इस गाने के बाद तो पक्का माना जा रहा था कि युवाओं के साथ-साथ बैड न्यूज को फैमिली ऑडियंस भी मिलेगी, जो लम्बे समय से अच्छी कहानी के लिए थिएटर्स में जाने के लिए बेचैन है लेकिन फिर आया विक्की-तृप्ति का गाना जानम (Jaanam Song)...। इस गाने ने बैड न्यूज को लेकर पैदा हुए उत्साह पर ऐसा ब्रेक लगाया कि फैमिली ऑडियंस सोच में पड़ गई है कि वो इसे देखने के लिए जाए भी या नहीं...।
फिल्म बैड न्यूज के गाने जानम में विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी के बेहद बोल्ड सीन्स हैं। स्क्रीन पर दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री अच्छी लग रही है लेकिन ये गाना मूवी बैड न्यूज के लिए बुरी खबर बनकर आया है। फिल्म को देखने के लिए जो फैमिली ऑडियंस उत्साहित थी, वो इस बोल्ड गाने की वजह से किनारा करने की सोच रही है। जानम गाने को मिल रहे रिएक्शन्स इस बात की गवाही दे रहे हैं कि मेकर्स ने अच्छी तरह से पकी पकायी कहानी में बोल्ड गाने का तड़का लगाकर खुद के पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।
अगर आप यूट्यूब पर जाएंगे और जानम गाने पर आ रहे लोगों के कमेंट्स देखेंगे तो समझ आएगा कि मेकर्स ने इस गाने से खुद का कितना बड़ा नुकसान किया है। विक्की कौशल के एक फैन ने तो कमेंट में यह तक लिख दिया है कि उसे एक्टर से ऐसी उम्मीद नहीं थी। विक्की कौशल के साथ-साथ तृप्ति डिमरी के फैंस भी काफी नाराज हैं। तृप्ति डिमरी के फैन ने कमेंट में लिखा है, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि तृप्ति आई कैंडी बनने के लिए खुद को इस तरह से एक्सपोज करेगी। क्या कर दिया बॉलीवुड ने एक अच्छे खासे टैलेंटिड एक्टर के साथ...।' कई फैंस तो जानम गाना देखने के बाद इसकी तुलना हेट स्टोरी सीरीज से कर रहे हैं, जो बोल्ड सीन्स के लिए ही लोगों के बीच पहचानी जाती है। लोगों का कहना है कि जानम गाना बैड न्यूज से ज्यादा हेट स्टोरी सीरीज की अगली मूवी का लग रहा है।
Jaanam Song Reaction
Mere Mehboob Mere Sanam Song ने काफी हद तक किया डैमेज कंट्रोल
जानम गाने के बाद बैड न्यूज के मेकर्स ने मेरे महबूब मेरे सनम गाने को रिलीज किया है, जिसने काफी हद तक डैमेज कंट्रोल करने का काम किया है। इस गाने ने दोबारा फैमिली ऑडियंस के अंदर करंट पैदा किया है लेकिन फिर भी वो उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है, जो जानम गाने से पहले नजर आ रहा था। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क बैड न्यूज को काफी प्रमोट कर रहे हैं, उम्मीद है कि रिलीज से पहले ये तीनों मिलकर फैमिली ऑडियंस का दिल दोबारा जीतेंगे लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि बैड न्यूज के मेकर्स ने आ बैल मुझे मार वाला काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited