Zwigato Trailer: डिलीवरीमैन की स्ट्रगल देख रो पड़ेंगे दर्शक, Kapil Sharma की दिखेगी शानदार एक्टिंग

Zwigato Trailer: अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग मूवी ज्विगाटो का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा डिलीवरी मैन का किरदार प्ले करते दिखेंगे। फिल्म ज्विगाटो का निर्देशन नंदिता दास ने किया है, जो सीरियस फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ज्विगाटो के माध्यम से भी वो एक दर्दभरी कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगी।

Zwigato Trailer: डिलीवरीमैन की स्ट्रगल देख रो पड़ेंगे दर्शक, Kapil Sharma की दिखेगी शानदार एक्टिंग

Zwigato Trailer: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म ज्विगाटो के साथ तैयार हैं, जिसे नंदिता दास ने बनाया है। नंदिता दास सीरियस रोल्स के लिए जानी जाती हैं और उनकी फिल्म ज्विगाटो इसी तरह की है, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा सीरियस रोल निभाते दिखेंगे। कपिल शर्मा ज्विगाटो में डिलीवरीमैन का किरदार प्ले करते दिखेंगे, जिसमें वो एकदम फिट बैठ रहे हैं।

कैसा है ज्विगाटो का ट्रेलर:

कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर शानदार है। नंदिता दास ने ज्विगाटो के माध्यम से एक सीरियस कहानी सुनाने की कोशिश की है, जो डिलीवरी मैन की स्ट्रगल पेश करती है। नंदिता इस काम में काफी हद तक सफल होती दिख रही हैं क्योंकि कपिल शर्मा डिलीवरी मैन के किरदार में पूरी तरह से घुस गए हैं। कपिल शर्मा का कॉमेडी अवतार तो लोगों ने खूब देखा है लेकिन ज्विगाटो में वो अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतते दिखेंगे।

End Of Feed