Zwigato Twitter Review: Shehnaaz Gill ने कपिल शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए कैसी है कॉमेडियन की फिल्म?
Kapil Sharma Movie Zwigato: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। रिलीज से पहले बीते दिन फिल्म की स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे नजर आए हैं। इस शहनाज गिल ने कपिल शर्मा की फिल्म की जमकर तारीफ की है।
Kapil Sharma Movie Zwigato Twitter Review
मुख्य बातें
- कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato रिलीज हो गई है।
- शहनाज गिल ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
- फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे भी नजर आए हैं।
Kapil Sharma Movie Zwigato: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म Zwigato के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म की रिलीज से पहले बीते दिन Zwigato की स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे नजर आए हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी कपिल शर्मा की फिल्म देखी है। फिल्म देखने के बाद शहनाज ने कपिल की एक्टिंग और फिल्म की स्टोरीलाइन की जमकर तारीफ की है। शहनाज ने ट्वीट के जरिए फैंस से कपिल शर्मा की फिल्म देखने की गुजारिश भी की है। फिल्म की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने कपिल की तारीफ में पुल बांध दिए हैं। सोशल मीडिया पर Zwigato को लेकर काफी चर्चा है, इस बीच शहनाज का ट्वीट भी अब तेजी से वायरल हो रहा है। संबंधित खबरें
शहनाज गिल ने की कपिल शर्मा की जमकर तारीफसंबंधित खबरें
कपिल शर्मा की फिल्म देखने के बाद शहनाज गिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज मैंने इंडिया के सबसे मजाकिया आदमी का एक बिल्कुल नया रूप देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी के चेहरे पर हंसी लाता है। क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट मुझे काफी पसंद आया है। बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार। #Zwigato को जरूर देखना चाहिए!'संबंधित खबरें
शहनाज गिल के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई यूजर्स का मानना है कि इस फिल्म में कपिल शर्मा की परफॉर्मेंस काफी लाजवाब है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '#Zwigato वह कहानी है जिसे एक परिवार बेहतरीन तरीके से बताया है। फिल्म ऐसे कई मूमेंट से भरी हुई है जो आपको हैरान कर देगी।'संबंधित खबरें
बता दें कि रिलीज के बाद कपिल शर्मा की फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों पर रिलीज करने के बदले सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहिए था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited