Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ ने चलाया जादू, चौथे दिन हुई चांदी

Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'द गोट लाइफ' को दर्शकों और क्रिटिक्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में पृथ्वीराज के काम की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने 4 दिन में कितने करोड़ का बिजनेस किया?

The Goat Life (credit Pic: Instagram)

Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'द गोट लाइफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सालार के बाद पृथ्वीराज सुकुमारन द गोट लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है। इस फिल्म को बनाने में 14 साल लग गए। ये मलयालम फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म ने चौथे दिन धुआंधार कमाई की है। आइए जानते हैं फिल्म ने 4 दिनों में कितने करोड़ का बिजेनसे किया है?

'द गोट लाइफ' ने कमाए इतने करोड़

फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.5 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 30.1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 7.6 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़, तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ और चौथे दिन 8.85 करोड़ का बिजनेस किया। मलयालम में रविवार को फिल्म की आक्यूपेंसी 79.92 प्रतिशत थी। द गोट लाइफ बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर की क्रू को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

End Of Feed