The Goat Life Worldwide Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की 'द गोट लाइफ' ने दुनियाभर में मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़
Aadujeevitham The Goat Life Worldwide Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की आदुजीविथम- द गोट लाइफ ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। फिल्म में एक्टर ने चरवाहे का रोल प्ले किया है। फिल्म में पृथ्वीराज की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई कर ली है।
The Goat Life Worldwide Collection (credit Pic: Instagram)
Aadujeevitham The Goat Life Worldwide Collection: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म Aadujeevitham The Goat Life को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। फिल्म में पृथ्वीराज की दमदार परफॉर्मेंस ने तहलका मचा दिया। सेलेब्स, क्रिटिक्स और फैंस हर किसी ने उनके काम की तारीफ की। फिल्म कमाई के मामले में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 25 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया कि फिल्म ने 25 दिन में 150 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखकर मेकर्स और कलाकार बेहद खुश है। एक्टर ने इस सपोर्ट के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया है।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
फिल्म में पृथ्वीराज ने एक चरवाहे का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को बनाने में 16 साल लग गए। फिल्म की कहानी मलयाली अप्रवासी मजदूर नाजीब की कहानी को दिखाया गया है। नाजीब अपने परिवार से दूर कमाई करने के लिए साऊदी अरब आता है। यहां आकर उसे जिदंगी एक कैद जैसी लगती है और वो यहां से वापस अपने घर जाना चाहता है।
पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमला पॉल जिमी जीन लुई, शोभा मोहन, केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी, रिक एबी समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। ब्लेसी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म को मलयालम समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited