Amaran box office Day 4:'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच 'अमरन' ने मचाया धमाल, जानिए कितनी हुई चौथे दिन कमाई

Amaran box office Day 4: अमरन की कहानी​ दर्शकों का दिल जीत रही है। इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। बता दें 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के सामने भी साई पल्लवी की फिल्म मजबूती से खड़ी हुई है। आइए जानते हैं कितने हुआ फिल्म का कलेक्शन।

Amaran

Amaran box office Day 4: एक आर्मी ऑफिसर की कहानी अमरन 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। दो बड़ी फिल्मों रिलीज होनें के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दमदार कमाई कर रही। आइए जानते हैं विस्तार से कि इस फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है।

अमरन की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है। इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। बता दें 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के सामने भी साई पल्लवी की फिल्म मजबूती से खड़ी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अमरन का नेट कलेक्शन 83.45 करोड़ रुपये है।

कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो तमिल में कुल ऑक्यूपेंसी 84.61 प्रतिशत रही। वही सुबह के शो में इसकी ऑक्यूपेंसी 73.80 प्रतिशत, दोपहर के शो में 89.91 प्रतिशत, शाम के शो में 91.63 प्रतिशत और रात के शो में 83.08 प्रतिशत रही। वहीं रविवार को तेलुगु में इसकी ऑक्यूपेंसी 76.34 प्रतिशत रही। सुबह के शो में इसकी ऑक्यूपेंसी 56.46 प्रतिशत, दोपहर के शो में 85.68 प्रतिशत, शाम के शो में 84.16 प्रतिशत और रात के शो में 79.04 प्रतिशत रही।

End Of Feed