Animal Box Office Collection Day 21: 'डंकी' के आगे पस्त पड़ी 'एनिमल', रणबीर-बॉबी स्टारर ने कमाए केवल इतने करोड़

Animal Box Office Collection Day 21: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) की कमाई से निर्माता बेहद खुश हैं। हालांकि शाहरुख खान की 'डंकी' (Dunki) के रिलीज होने के बाद 'एनिमल' के 21वें दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।

Ranbir Kapoor and Bobby Deol

Animal Box Office Collection Day 21: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में 21 दिन पूरे कर लिए हैं और ये अभी भी शानदार कमाई करने में लगी हुई है। बीते दिन यानी 21 दिसंबर के दिन शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' ने दस्तक दी। 'डंकी' की रिलीज के साथ 'एनिमल' की 21वें दिन की कमाई पर काफी असर पड़ा है। फिल्म इंडियन में अब तक 620 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। आइए देखें 21वें दिन 'एनिमल' कितने करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है।

संबंधित खबरें

सकनिल्क ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' के 21वें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं। फिल्म ने गुरुवार को 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 'डंकी' के रिलीज होने से रणबीर कपूर स्टारर की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। यह 21 दिनों के अंदर अब तक के सब कम आंकड़े हैं। इस फिल्म ने सभी भाषाओं में लगभग 630 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दूसरी ओर फिल्म दुनिया भर में 859 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

संबंधित खबरें

आने वाले दिनों में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की 'एनिमल' के कलेक्शन में और भी गिरावट आ सकती है। 22 दिसंबर के दिन प्रभास की 'सलार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। 'डंकी' के बाद 'सलार' की स्क्रीन्स मिलने के बाद 'एनिमल' के काफी कम शोज होने वाले हैं। अब देखते हैं कि 'एनिमल' का लाइफटाइम बिजनेस कितना रहता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed