Animal Box Office Record: Ranbir Kapoor की एनिमल ने 10वें दिन दी दंगल-संजू को पटखनी, लेकिन गदर 2 से रह गई पीछे
Animal Box Office Record: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हालिया रिलीज मूवी एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म एनिमल ने अपने दूसरे रविवार के दिन 33.53 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए दंगल (Dangal) और संजू (Sanju) को पछाड़ दिया है। फिल्म एनिमल 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ चौथी सबसे बड़ी सेकेंड संडे ग्रोसर बन गई है।
Animal Box Office Record
Animal Box Office Record: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। फिल्म एनिमल की धांसू कहानी और जबरदस्त एक्शन को देखने के बाद दर्शक दीवाने हो उठे हैं और 10 बीतने के बाद भी इस मूवी को देखने के लिए लगातार सिनेमाघरों में जा रहे हैं। साल 2023 में ऐसी बहुत कम मूवीज ही रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों से रिलीज के 10 दिन बाद तक इतना शानदार रिस्पांस मिलता रहा है। एनिमल के साथ ही रणबीर कपूर की एंट्री बॉलीवुड के मेगा स्टार्स में हो गई है, जो अपने दम पर 500 करोड़ी मूवी देने का दम रखते हैं।
फिल्म एनिमल ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.53 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ यह बॉलीवुड के चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने सेकेंड संडे के दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी धांसू कमाई की है। इसी के साथ एनिमल ने आमिर खान की दंगल (Dangal) और रणबीर कपूर की संजू (Sanju) को धूल चटा दी है। आइए आपको सेकेंड संडे के दिन शानदार कमाई करने वाली 7 सबसे बड़ी मूवीज की लिस्ट दिखाते हैं:
गदर 2: 38.90 करोड़ रुपये
बाहुबली 2: 34.50 करोड़ रुपये
जवान: 34.26 करोड़ रुपये
एनिमल: 33.53 करोड़ रुपये
दंगल: 30.69 करोड़ रुपये
संजू: 28.05 करोड़ रुपये
पठान: 27.50 करोड़ रुपये
फिल्म एनिमल को 10वें दिन दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है लेकिन फिर भी ये मूवी जवान और गदर 2 के सामने ढेर नजर आई है। एनिमल 10वें दिन जवान और गदर 2 से ज्यादा रुपये नहीं कमा पायी है। इसके बावजूद भी ट्रेड एक्सपर्ट्स निराश नहीं हैं क्योंकि एनिमल की कमाई आने वाले वीकेंड तक रुकती नहीं दिख रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Exclusive: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर चढ़ गए Karan Veer Mehra, कहा 'इतने प्यार की आदत नहीं'...
Emergency Movie Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही निकल गई कंगना रनौत स्टारर की हेकड़ी, कलेक्शन रहा बेकार
Bigg Boss 18: रजत दलाल संग क्या मेकर्स ने किया पक्षपात, ट्रॉफी ना मिलने पर गुस्साए दर्शकों ने लगाया बॉयकॉट' का नारा
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited