Animal Box Office Record: Ranbir Kapoor की एनिमल ने 10वें दिन दी दंगल-संजू को पटखनी, लेकिन गदर 2 से रह गई पीछे

Animal Box Office Record: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हालिया रिलीज मूवी एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म एनिमल ने अपने दूसरे रविवार के दिन 33.53 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए दंगल (Dangal) और संजू (Sanju) को पछाड़ दिया है। फिल्म एनिमल 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ चौथी सबसे बड़ी सेकेंड संडे ग्रोसर बन गई है।

Animal Box Office Record

Animal Box Office Record: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। फिल्म एनिमल की धांसू कहानी और जबरदस्त एक्शन को देखने के बाद दर्शक दीवाने हो उठे हैं और 10 बीतने के बाद भी इस मूवी को देखने के लिए लगातार सिनेमाघरों में जा रहे हैं। साल 2023 में ऐसी बहुत कम मूवीज ही रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों से रिलीज के 10 दिन बाद तक इतना शानदार रिस्पांस मिलता रहा है। एनिमल के साथ ही रणबीर कपूर की एंट्री बॉलीवुड के मेगा स्टार्स में हो गई है, जो अपने दम पर 500 करोड़ी मूवी देने का दम रखते हैं।

फिल्म एनिमल ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.53 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ यह बॉलीवुड के चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने सेकेंड संडे के दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी धांसू कमाई की है। इसी के साथ एनिमल ने आमिर खान की दंगल (Dangal) और रणबीर कपूर की संजू (Sanju) को धूल चटा दी है। आइए आपको सेकेंड संडे के दिन शानदार कमाई करने वाली 7 सबसे बड़ी मूवीज की लिस्ट दिखाते हैं:

End Of Feed