Article 370 Box Office Collection Day 5: नहीं थम रही यामी गौतम की आर्टिकल 370 की रफ्तार, 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Article 370 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) सिनेमाघरों में लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 ने 5वें दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा अपने खाते में जोड़े हैं, जिसके साथ इसकी कुल कमाई 30 करोड़ रुपये के पार निकल चुकी है।

Article 370

Article 370 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन यामी गौतम ने अपनी हालिया रिलीज मूवी आर्टिकल 370 से दर्शकों को चौंकाकर रख दिया है। इस फिल्म में यामी गौतम ने न केवल अच्छी अदाकारी की है, बल्कि एक शानदार कहानी भी पेश की है। यही कारण है कि यामी गौतम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में अब तक 5 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है और अपने खाते में कुल मिलाकर 30 करोड़ से ज्यादा रुपये जोड़ चुकी है। फिल्म आर्टिकल 370 ने 5वें दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की है।

संबंधित खबरें

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म आर्टिकल 370 लगातार अच्छी कमाई कर रही है। वीकेंड पर आर्टिकल 370 ने जो आंकड़े दर्ज कराए हैं, वो बता रहे हैं कि इसका कारोबार रुकने वाला नहीं है। फिल्म ने शुक्रवार को 6.12 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपये, रविवार को 10.25 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये और मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ इसकी कुल कमाई 32.60 करोड़ रुपये हो चुकी है। '

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed