Auron Mein Kahan Dum Tha Box office Day 4: सोमवार को बुरा हुआ अजय-तब्बू की फिल्म का हाल, कमाए केवल इतने करोड़

Auron Mein Kahan Dum Tha Box office Day 4: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है। फिल्म 4 दिनों में 10 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है।

Auron Mein Kahan Dum Tha Box office

Auron Mein Kahan Dum Tha Box office

Auron Mein Kahan Dum Tha Box office Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। वीकेंड में निराशाजनक कमाई करने के बाद फिल्म के सोमवार के कलेक्शन ने मेकर्स की रातोंरात की नींद उड़ा दी है। फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। इस समय ट्रेड रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक 'औरों में कहां दम था' के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आइए देखें फिल्म का 4 दिनों का कलेक्शन कितने करोड़ रहा है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू की मूवी 'औरों में कहां दम था' ने चौथे दिन यानी सोमवार को केवल 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और भी गिरावट देखने को मिलेगी। ऑडियंस की ओर से फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म 4 दिनों के अंदर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर दंग रह गए हैं।

नीरज पांडे ने फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं। फिल्म में तब्बू और अजय देवगन की एक्टिंग की तो खूब तारीफ हुई है लेकिन लोगों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited