Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात

Azaad Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, अमन देवगन और राशा ठडानी की फिल्म आजाद, 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त शुरुआत मिला है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन ही किया है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

Azaad Box Office Collection Day 2

Azaad Box Office Collection Day 2: अजय देवगन स्टारर मच अवेटेड फिल्म आजाद (Azaad) अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए, अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। आजाद को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' से कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों फिल्में 17 जनवरी को रिलीज हुई। एक तरफ जहां इमरजेंसी को दर्शकों और क्रिटीक्स के जबरदस्त रिव्यू के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक शुरुआत मिली है, वहीं दूसरी ओर आजाद बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी को टक्कर देनें में विफल रही है और ओपनिंग डे के साथ ही दूसरे दिन भी काफी कम कलेक्शन देखने को मिला है। यहां फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आजाद ने किया इतना कलेक्शन

Sacnilk.com के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब, कुल कलेक्शन 3 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने पहले दिन भी 1.5 करोड़ ही कमाए थे। जिसका मतबल यह है कि फिल्म को वीकेंड पर भी बेहतर कलेक्शन नहीं मिला है। मूवी को वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी भी नहीं मिल रही है। वहीं राशा और अमन की एक्टिंग परफॉर्मेंस पर भी दर्शकों ने अभी अपना विश्वास नहीं जताया है।

फिल्म की सोशल मीडिया से लेकर रियलिटी शो तक काफी प्रमोशन की गई है। मूवी में राशा ठडानी के आइटम नंबर उई अम्मा को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट होती नहीं दिख रही है।

End Of Feed