Azaad Box Office Collection Day 3: कछुए जैसी चाल चल रही है आजाद, बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ बेहाल

Azaad Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, राशा ठडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद (Azaad) को रिलीज हुए अब तीन दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। मूवी के कलेक्शन में वीकेंड पर भी बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिली है।

Azaad Box Office Collection Day 3

Azaad Box Office Collection Day 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Azaad Box Office Collection Day 3: कई महीनों के इंतजार के बाद अब आखिरकार अमन देवगन (Aaman Devgn) और राशा थडानी (Rasha Thandani) की पहली फिल्म आजाद को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। 17 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है। इस फिल्म को कंगना रनौत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म इमरजेंसी के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- Emergency Movie Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही निकल गई कंगना रनौत स्टारर की हेकड़ी, कलेक्शन रहा बेकार

दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुईं पर इमरजेंसी को फैंस का बेहतर रिस्पॉन्स देखने को मिला है। वहीं दूसरे ओर फिल्म आजाद तो बड़े पर्दे पर एक दम फुस्स साबित हुई हैं। यहां मूवी के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

आजाद ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया ऐसा कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com द्वारा बताए गए बॉक्स ऑफिस अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाए। अब, कुल कलेक्शन 3 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी ने 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई भी 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। एक तरफ जहां इमरजेंसी धीरे-धीरे बेहतर कमाई करती जा रही है, वहीं दूसरी ओर आजाद तो बड़े पर्दे पर पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। फैंस ने राशा और अमन की इस नई नवेली जोड़ी को पूरी तरफ से रिजेक्ट कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited