'Azaad' Box office collections day 6: अजय देवगन स्टारर का हुआ बुरा हाल, राशा-अमन की जोड़ी नहीं कर पाई इम्प्रेस

'Azaad' Box office collections day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म 'आजाद' (Azaad) को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उन्हें देखकर निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है। यह फिल्म 6 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

'Azaad' Box office collections day 6

'Azaad' Box office collections day 6: साल 2025 में 17 जनवरी के दिन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म 'आजाद' (Azaad) ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म के ट्रेलर और गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए थे। इसके बाद भी फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है। 'आजाद' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और यह फिल्म अभी तक 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आइए देखें यह मूवी बुधवार के दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है।

6 दिनों में 7 करोड़ भी नहीं कमा पाई अजय देवगन की 'आजाद'

Sacnilk के अर्ली एस्टिमेट्स के अनुसार अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' ने बुधवार के दिन केवल 62 लाख रुपये कमाए हैं। शुरुआती वीकेंड में 'आजाद' ने करोड़ रुपये में कमाई की थी लेकिन वीक डेज में यह लाखों में रह गई है। अब तक यह फिल्म 6.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। 17 जनवरी के दिन अजय देवगन की 'आजाद' का क्लैश कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से हुआ था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में अभी तक नाकाम रही है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आजाद' से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक्टिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत की है। कमाई देखकर यह लग रहा है कि अमन-राशा की जोड़ी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल नहीं रही है। इस फिल्म में पियूष मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं।

End Of Feed