Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: डबल डिजिट में होगी वरुण धवन स्टारर की कमाई, आंकड़े देख खुश होंगे मेकर्स
Varun Dhawan's Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: मेकर्स ने आज यानी 25 दिसंबर के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की नई फिल्म 'बेबी जॉन' को बड़े परदे पर पेश कर दिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी डबल डिजिट में धांसू ओपनिंग लेती नजर आएगी।
Varun Dhawan's Baby John
Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की नई फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को मेकर्स ने रिलीज कर दी है। मेकर्स ने जब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया था तभी से फैन्स 'बेबी जॉन' को देखने के लिए बेताब थे। वरुण धवन ने टिकिट खिड़की पर भी शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। इस एडवांस बुकिंग को देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' (Baby John) ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करेगी। आइए देखें फिल्म रिलीज डे पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी।
इतने करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी वरुण धवन की 'बेबी जॉन'
केलीस के निर्देशन में बनकर तैयार हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये के बीच कारोबार करने में सफल रहेगी। अगर यह फिल्म ओपनिंग डे पर इतना कलेक्शन करती है तो यह मेकर्स के लिए खुशी की बात होगी। अगर सुबह के शोज ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रहते हैं तो यह आंकड़ा गुजरते दिन के साथ और भी बढ़ सकता है।
वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' से कीर्ति सुरेश ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं। 'बेबी जॉन' में मुख्य विलेन का किरदार जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया जा रहा है। वरुण धवन की 'बेबी जॉन' साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की 'थेरी' का ऑफिशियल रीमेक है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। इस समय अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। 'पुष्पा 2' की वजह से वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' की कमाई पर काफी असर देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना संग दोस्ती में बगावत कर बैठे अविनाश मिश्रा, राशन के पीछे हुई भयंकर लड़ाई
Shyam Benegal: फिल्मकार श्याम बेनेगल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Deva के लुक में फायर लगे Shahid Kapoor , गुंडागर्दी वाला अवतार देख फिल्म के लिए नहीं हो रहा वेट
Anjali Arora ने मारी हरियाणवी गानों में एंट्री, लटके-झटकों के आगे सपना चौधरी भी हुई फेल
100 Years Of Mohammed Rafi: मोहम्मद रफी के साथ गाना गाने से बचती थीं लता मंगेशकर? स्वरकोकिला ने जब बताई सच्चाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited