Baby John Box Office Collection: वरुण धवन के करियर में जुड़ी एक और फ्लॉप, 13वें दिन 'बेबी जॉन' ने कमाए इतने लाख

Varun Dhawan's Baby John box office collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने निर्माताओं की रातों की नींद उड़ा दी है। 13वें दिन इस फिल्म ने करोड़ों में नहीं लाखों में कमाई की है।

Varun Dhawan's Baby John

Baby John box office collection Day 13: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) 25 दिसंबर के दिन दुनिया भर में रिलीज हुई थी। निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये के लगभग खर्च किए थे। इतने बड़े बजट के साथ बनी यह फिल्म 13 दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की थी, इसके बाद से ही 'बेबी जॉन' के कलेक्शन हर गुजरते दिन के साथ गिरावट देखी गई है। अब फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में रह गई है। आइए देखें फिल्म ने सोमवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

13वें दिन पस्त पड़ी 'बेबी जॉन' की कमाई

Sacnilk की ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' ने रविवार के दिन 90 लाख रुपये कमाए थे। अब फिल्म ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 लाख रुपये कमाए हैं, जो बेहद ही निराशाजनक है। इन 13 फिल्म 38.75 करोड़ रुपये ही अपने खाते में जोड़ पाई है। मेकर्स ने उम्मीद छोड़ दी है कि ये मूवी 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो पाएगी।

'बेबी जॉन' साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की 'थेरी' का रीमेक है। यह फिल्म अपने समय की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन स्टारर में उनके साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ सहित कई एक्टर्स लीड रोल में हैं। कई लोगों ने तो वरुण धवन को फ्लॉप करार दे दिया है।

End Of Feed