Baby John Box Office Collection Day 8: नए साल के दिन वरुण धवन स्टारर ने दर्ज कराई भारी बढ़ोतरी, आंकड़े देख मिलेगा सुकून
Varun Dhawan's Baby John box office collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत करने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। नए साल के दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देखें आंकड़े...
Varun Dhawan's Baby John
Varun Dhawan's Baby John box office collection Day 8: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की एक्शन-थ्रिलर मूवी 'बेबी जॉन' को ऑडियंस का भरपूर प्यार नहीं मिला है। यह फिल्म ओपनिंग डे पर धांसू कलेक्शन करने के बाद से ही हर दिन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। 'बेबी जॉन' (Baby John) को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हो गए हैं और यह मूवी 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उन्हें देखने के बाद फिल्म के निर्माता राहत की सांस लेंगे। नए साल की छुट्टी होने की वजह से वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर 'बेबी जॉन' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ोतरी दर्ज कराई है। आइए देखें फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन कितना रहा है।
8वें दिन 'बेबी जॉन' को मिला नए साल की छुट्टी का फायदा
Sacnilk द्वारा साझा किए गए 'बेबी जॉन' के अर्ली एस्टिमेट्स की मानें तो इस फिल्म ने बुधवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने मंगलवार के दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाए थे। अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35.40 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन स्टारर को बनाने में निर्माताओं ने 150 करोड़ रुपये के लगभग खर्च किए थे। फिल्म अपने बजट से आधी कमाई भी नहीं कर पाई है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक एटली कुमार ने वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को अपने बैनर तले बनाया था। फिल्म का निर्देशन कालीस ने किया है। इस मूवी में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आ रही हैं। जैकी श्रॉफ को विलेन के रोल में देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited