Baby John Opening Day Box Office Prediction: 'पुष्पा 2' का खेल खत्म करेगी 'बेबी जॉन'! जाने कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म?
Baby John Opening Day Box Office Prediction: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते है विस्तार से कि इस फिल्म की पहली दिन की कमाई कितनी हो सकती है।
Baby John
Baby John Opening Day Box Office Prediction: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 से टक्कर होने वाली है। 25 दिसंबर को पुष्पा 2 को रिलीज हुए 20 दिन हो जाएंगे, लेकिन इस फिल्म का क्रेज अभी-भी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन बेबी जॉन का धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस को बेबी जॉन से भी बहुत उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं कि पहले दिन वरुण धवन की फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन की फिल्म ओपनिंग डे पर 13-16 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इस फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। अगर ये फिल्म पहले दिन 14.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो ये वरुण धवन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी। वरुण धवन की फिल्म कलंक ने ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं जुड़वा 2 ने 16.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं एबीसीडी 2 ने 14.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कितना है फिल्म का बजट
बेबी जॉन में वरुण धवन पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक डीसीपी के ऊपर है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा और गौतम वासुदेव भी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में जैसा नजर आया इस फिल्म में सलमान खान खास कैमियो करने वाले हैं। बेबी जॉन को कलीज और एटली कुमार ने निर्देशित किया है। वहीं ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी ने इसे प्रोड्यूस किया है। बता दें इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Tripti Dimri और Sam Merchant इंगलैंड में गुजार रहे हसीन पल! इन फोटोज ने खोल दिए सारे राज
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अमल सुफिया संग कोजी हुए दुलकर सलमान, शेयर की तस्वीरें
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी होते ही मुरझा गया Samantha Ruth Prabhu का चेहरा! वायरल तस्वीर में उदास दिखीं एक्ट्रेस
'अब शाहरुख खान की फिल्मों के गाने वैसे नहीं होते...' सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जी ने कहा- 'हम एक दूसरे के लिए बने हैं...'
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP में डगमगाते ही इस हसीना ने दिखाया शो को ठेंगा, मेकर्स को थमाया इस्तीफा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited