Bad Newz Box Office Collection: दूसरे दिन बेहाल हुई विक्की-तृप्ति की फिल्म की कमाई, 50 करोड़ के क्लब में हो चुकी है शामिल
Vicky Kaushal Starrer Bad Newz Box Office Day 11: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस अच्छा-खासा बिजनेस करने में सफल रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया था। दूसरे सोमवार को 'बैड न्यूज' के बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आइए देखें पूरी कमाई...
Bad Newz Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की हालिया रिलीज हुई मूवी 'बैड न्यूज' को ऑडियंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कोई बड़ी रिलीज ना होने का भी 'बैड न्यूज' को कमाई के मामले में काफी फायदा हुआ है। फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 11 दिन पूरे हो गए हैं। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर के दूसरे सोमवार के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। खुशी की बात यह है कि फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर लिया था। आइए देखें 'बैड न्यूज' (Bad Newz) ने 11वें दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' ने दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बता दें रविवार के दिन इस फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 53.15 करोड़ रुपये जुटा लिए है। उम्मीद है कि ये जल्द ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रहेगी।
आनंद तिवारी एक निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'बैड न्यूज' को करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क और नेहा धूपिया सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। वैसे आपको यह फिल्म कैसी लगी? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरुर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited