Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 2: दूसरे दिन ही ढेर हुई अक्षय कुमार की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मांग गई पानी

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट के साथ ओपनिंग भी की थी। लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई।

दूसरे दिन ऐसी रही 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई

दूसरे दिन ऐसी रही 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने मुख्य भूमिका अदा की है। उनके साथ-साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में नजर आए हैं। एक्शन और ड्रामे से भरपूर 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। लेकिन इसकी कमाई के आंकड़े बिल्कुल विपरीत नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ने ओपनिंग तो ठीक-ठाक की। हालांकि ईद की छुट्टी के हिसाब से ये आंकड़े भी कम लगे। लेकिन दूसरे दिन मानो 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई। दरअसल, दूसरे दिन की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने दूसरे दिन महज 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये फिल्म का अर्ली एस्टिमेट है। ऐसे में आंकड़े ऊपर-नीचे भी हो सकते हैं।
सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की ऑक्युपेंसी की बात करें तो ये बीते दिन मात्र 15.54 प्रतिशत ही दर्ज की गई, जो कि बहुत कम रही। बता दें कि फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 36.33 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, ऐसे में फिल्म को अभी लंबा रास्ता तय करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited