BMCM Box Office Collection Day 3: अक्षय-टाइगर को जोड़ी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, तीसरे दिन तगड़ी कमाई कर हुई चांदी-चांदी

BMCM Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई है। ऐसे में आज रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है जानिए पूरा कलेक्शन टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

BMCM Box Office Collection Day 3

BMCM Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज हुई, ऐसे में फैंस भारी मात्रा में सिनेमाघर पहुंचे। दो एक्शन स्टार की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखी, जिससे फिल्म को काफी फायदा भी हो रहा है। साथ ही फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अब हाल ही में फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं, टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म का अब पूरा कलेक्शन कितना हो गया है।

अली अब्बास जफर डायरेक्टेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को रिलीज हुए आज 3 दिन हो गए हैं। इसी के साथ फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग करते हुए पहले ही दिन 16.07 करोड़ छापे, वहीं दूसरे दिन 7.6 करोड़। अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ने तीसरे दिन कमाई में उछाल करते हुए 9 करोड़ का बिजनेस किया, जिसे देख मेकर्स काफी गदगद हो गए हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की क्या फिल्म अपना 350 बजट से आगे कमा पाएगी या नहीं।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म के साथ अजय देवगन की मैदान भी रिलीज हुई थी, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। बात दें की येह एक और बॉलीवुड की देशभक्ति फिल्म है, जिसमें भारत के दो जांबाज ऑफिसर अपने देश की रक्षा करते हुए नजर आए। इसी के साथ लीड रोल में मानुषी चिल्लर और अलाया फर्निचरवाला की एक्टिंग सभी को काफी पसंद आई।

End Of Feed