BMCM box office collection day 8: 50 करोड़ी हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, कमाई ने किया मेकर्स को निराश
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा जारी है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो एक हफ्ते के अंदर यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो पाई है।
Akshay Kumar and Tiger Shroff
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। अली अब्बास जफर से लेकर फिल्म की स्टारकास्ट सहित निर्माताओं को यह उम्मीद थी कि 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से एक साबित होगी। शुरुआत के दिनों के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट ही देखने को मिली है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये आंकड़ा 8 दिनों में पूरा कर लिया है। आइए देखें इसकी टोटल कमाई कितनी हुई है।
ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने गुरुवार को 1.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने इस दिन 8.34% की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी। पहले हफ्ते में यह फिल्म 50.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में यह फिल्म अच्छी कमाई कर पाए।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने विलेन का रोल निभाया है। ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म को तारीफ मिली थी। बता दें इस फिल्म के साथ 11 अप्रैल यानी ईद के दिन ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) भी रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के क्लैश से इनकी कमाई पर काफी असर हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited