BMCM Box Office Day 5 WW: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 5वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 5 Collection World Wide: क्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

Instagram

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 5 Collection World Wide: साल 2024 में एक्शन फिल्में ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं। पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया। अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करती नजर आ रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

'बड़े मियां छोटे मियां' ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़ रही है। 'बड़े मियां छोटे मियां' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस के बाद अब वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 5 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों ने लोगों को हैरान कर दिया है। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित है। अभी असल आंकड़ो का सामने आना बाकी है।

बजट से काफी पीछे है 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई

'बड़े मियां छोटे मियां' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया हो लेकिन फिल्म अभी अपने बजट के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। अब देखना होगा फिल्म बजट का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।

End Of Feed