BMCM Worldwide Collection Day 2: विदेशों में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका, बॉक्स ऑफिस पर पार की हाफ सेंचुरी

Bade Miyan Chote Miyan Worldwide Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से एंट्री मारी थी। खास बात तो यह है कि विदेशों में भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के नाम का डंका बज रहा है।

'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

Bade Miyan Chote Miyan Worldwide Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को सिनेमाघरों में दस्तक दिये दो दिन बीत चुके हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ईद के खास मौके पर रिलीज हुई थी, जिसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट भी खूब नजर आई। पहले दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' ने जहां डबल डिजिट में कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई ओपनिंग के मुकाबले आधी हो गई। हालांकि 'बड़े मियां छोटे मियां' का वैश्विक स्तर पर जलवा देखने को मिल रहा है।

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) वैश्विक स्तर पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां 36.33 करोड़ रुपये विश्वस्तर पर कमाए थे। तो वहीं दो दिन में मूवी ने कुल 55.14 करोड़ रुपये की कमाई वैश्विक स्तर पर की है। आंकड़ों के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' ने दूसरे दिन वैश्विक स्तर पर लगभग 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों को देख कहा जा सकता है कि 'जवान', 'पठान', 'गदर 2' और 'एनिमल' के मुकाबले 'बड़े मियां छोटे मियां' का ये कलेक्शन बहुत कम है।

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ने दो दिन में भारत में करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की है। जहां पहले दिन फिल्म ने 16.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 7 करोड़ के आसपास रहा। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अहम भूमिका अदा की है।

End Of Feed