Bhool Bhulaiyaa 3 ने Delhi-UP में दी Singham Again को मात, 35 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में कार्तिक आर्यन को मिले अजय देवगन ज्यादा शोज
Bhool Bhulaiyaa 3 beats Singham Again: भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) के बीच में लगातार स्क्रीन्स को लेकर वॉर चल रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) हाथ मारते नजर आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने दिल्ली-यूपी के 35 सिंगल थिएटर मालिकों से डील क्रैक कर ली है और वो कार्तिक की मूवी को ज्यादा स्क्रीन्स देने के लिए तैयार हो गए हैं।
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 2
Bhool Bhulaiyaa 3 beats Singham Again: कार्तिक आर्यन अपनी कल्ट कॉमेडी फिल्म सीरीज की तीसरी कड़ी भूल भुलैया 3 लेकर दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी जैसी अदाकाराएं भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है, जिस कारण भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। भूल भुलैया 3 दीवाली 2024 के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से भिड़ेगी, जिस कारण दोनों फिल्मों के निर्माता ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स के पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। रोहित शेट्टी को जहां पीवीआर जैसी थिएटर चेन का साथ मिल रहा है तो वहीं भूल भुलैया 3 के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर पुष्पा 2 के साथ कम्बाइन्ड डील देकर थिएटर मालिकों को लालच दे रहे हैं, जिसमें वो कामयाब भी होते दिखाई दे रहे हैं। (इसे भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: स्क्रीन विवाद की वजह से अजय देवगन-भूषण कुमार के रिश्ते में पड़ेगी खटास? अधर में लटकेंगी रेड 2-सन ऑफ सरदार 2)
फिल्म से जुड़े सूत्र और बड़े ट्रेड पंडित की मानें तो भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने दिल्ली-यूपी के 35 सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों के साथ जबरदस्त डील क्रैक कर ली है। ये थिएटर मालिक सिंघम अगेन से ज्यादा स्क्रीन्स भूल भुलैया 3 को देने के लिए तैयार हो गए हैं। इन थिएटर मालिकों ने भूल भुलैया 3 को दिन में 3 शोज और सिंघम अगेन को 2 शोज देने का फॉर्मूला निकाला है। अगर सिंघम अगेन के मेकर्स इस फॉर्मूले पर राजी नहीं होते हैं तो दिन के पांचों शोज भूल भुलैया 3 को मिल जाएंगे। (इसे भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से 6 दिन पहले भी क्यों शुरू नहीं हो पा रही अजय-कार्तिक की मूवी की एडवांस बुकिंग? जानें इनसाइड डिटेल्स)
ट्रेड पंडित ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'दीवाली का मतलब एंटरटेनमेंट है। दर्शक दीवाली के मौके पर अच्छी फिल्म देखने के लिए घर से निकलेंगे और जिस मूवी के पास ज्यादा स्क्रीन्स और शोज होंगे, उसकी कमाई ज्यादा रहेगी। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भूल भुलैया 3 को ज्यादा स्क्रीन्स दिलवाकर डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने साफ-साफ मैसेज दिया है कि सिंगल स्क्रीन मालिक उनके साथ हैं। दिल्ली-यूपी के 35 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स का साथ पाकर भूल भुलैया 3 को बम्पर फायदा होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited