Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection: 11वें दिन धड़ाम से गिरी कार्तिक आर्यन स्टारर की कमाई, आंकड़े देख निराश हुए मेकर्स
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मूवी अब 300 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का फिल्मी करियर इस समय लगातार ऊंचाइयां छू रहा है। 1 नवंबर के दिन कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के किरदार में देखकर फैन्स बेहद खुश हुए हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की हरकोई जमकर तारीफ कर रहा है। ऑडियंस से मिले भरपूर प्यार के बीच 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने दूसरे वीकेंड में भी जबरदस्त कमाई की। वहीं दूसरी ओर सोमवार के दिन कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज कराई गई है। आइए देखें यह फिल्म अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
सोमवार के दिन धड़ाम से गिर गई 'भूल भुलैया 3' की कमाई
अर्ली ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के सोमवार के सटीक नंबर्स अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि 11वें दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई है। फिल्म ने शनिवार और रविवार के दिन बेहद ही शानदार कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पर चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में कोई बड़ी रिलीज नहीं है और 'भूल भुलैया 3' 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर सकती है।
अनीस बज्मी ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' को डायरेक्ट किया है। इस मूवी में कार्तिक आर्यन को पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा गया है। फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'भूल भुलैया 3' की सफलता को देखने के बाद अब मेकर्स इसके चौथे पार्ट पर जल्द ही काम शुरू कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited