Bhool Bhulaiyaa 3 Box office: 23वें दिन कार्तिक आर्यन स्टारर ने मचाया धमाल, 300 करोड़ी होने से एक कदम है दूर

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 23: कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने सिनेमाघरों में 23 दिन पूरे कर लिए हैं। चौथे शनिवार को भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। अब यह धीरे-धीरे 300 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है।

Kartik Aaryan's Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) 1 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मूवी को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने चौथे शनिवार के दिन भी तारीफ करने लायक बिजनेस किया है। आइए देखें इस मूवी का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने 23वें दिन यानी चौथे शनिवार को 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने शुक्रवार के दिन 1.40 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब तारीफ की है। दिलचस्प बात यह है कि 'भूल भुलैया 3' अब 300 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर रह गई है। फिल्म 23 दिनों में 264 करोड़ कमा चुकी है।

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने 'भूल भुलैया 2' के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। इस हॉरर कॉमेडी के दूसरे पार्ट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रुपये कमाए थे। इस मूवी के साथ अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों का क्लैश होने के बाद भी उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वैसे आपको कार्तिक आर्यन स्टारर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के जरिए जरुर दें।

End Of Feed