Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर चला रूह बाबा का जादू, मंजुलिका ने बढ़ाई थिएटर्स में भीड़

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल भुलैया 3 का बज बढता ही जा रहा है। फिल्म बड़े पर्दे पर दमदार कलेक्शन कर रही है। अब इस हॉरर कॉमेडी मूवी के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2 Prediction

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: अनीज बज्मी की मूवी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। वर्ल्डवाइड 55 करोड़ की ओपनिंग के बाद अब फिल्म दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद भी दर्शकों को अपनी लाजवाब कहानी और परफॉर्मेस से हैरान कर दिया है। ओपनिंग डे पर भी भूल भुलैया 3 का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिला है। फिल्म ने भारत में ही बॉक्स ऑफिस पर 36.6 करोड़ का कलेक्श कर लिया है। यहां अब फिल्म के दूसरे दिन यानी शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही भूल भुलैया 3 का हो गया बड़ा नुकसान, सिंघम अगेन की हुई बल्ले-बल्ले

Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 2: दूसरे दिन भी कार्तिक का धमाका जारी

3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। अब ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म दूसरे दिन 36-37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर बज भूल भुलैया 3 को लेकर बज और भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। दिवाली के बाद अब फिल्म को वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।

दूसरे दिन 37.60-38.60 करोड़ के कलेक्शन के साथ भूल भुलैया 3 ने दो दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 74.20-75.20 करोड़ की कमाई कर ली है। अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में एक और बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो इसे 100 करोड़ क्लब में धकेल देगी। तो यहां से फिल्म के 200 करोड़ क्लब में आसानी से शामिल होने का मौका है। आइए देखें कि सोमवार से चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।

End Of Feed