Bhool Bhuliayaa 3 Box Office Collection Day 1: सिंघम अगेन से एक कदम पीछे रह गई भूल भुलैया 3, जानें कितना हुआ कलेक्शन?
Bhool Bhuliayaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 आज 1 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। जिसके बाद अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office collection day 1
Bhool Bhuliayaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhuliayaa 3) आज, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद भी दर्शकों के दिलो में अभी से ही खास जगह बना रखी है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी दोनों ही फिल्म एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आई हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पूरे देश में 9901 शो के लिए 55 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं। जिससे लगभग 17.12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर ली है। जिसके बाद अब ओपनिंग डे पर भी भूल भुलैया 3 को बेहतरीन ओपनिंग मिलने वाली हैं। यहां इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही भूल भुलैया 3 का हो गया बड़ा नुकसान, सिंघम अगेन की हुई बल्ले-बल्ले
Bhool Bhulaiyaa 3 ने पहले दिन करेगी 30-35 करोड़ का कलेक्शन
भूल भुलैया 3 को भारत में लगभग 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अब ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। आज फिल्म की रिलीज के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर बज और भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। आज दिवाली की छुट्टी है और दर्शक अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ फिल्म देखने थिएटर्स पहुंच सकते हैं। बीते काफी समय से भूल भुलैया 3 का जबरदस्त प्रमोशन भी चल रहा है।
अब रिलीज के बाद फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिलने वाले हैं। फिल्म में रूह बाबा का किरदार निभाने वाले कार्तिक और मंजुलिका के रोल में विद्या बालन नजर आएंगे। वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी समेत कई बेहतरीन एक्टर्स भी मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited