Chandu Champion Box Office Collection Day 14: कल्कि 2898 AD के रिलीज होते ही कार्तिक आर्यन पर मंडराए संकट के बादल
Chandu Champion Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अब कल्कि 2898 एडी से भी टक्कर मिलने वाली हैं। आइए यहां फिल्म के 14वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Chandu Champion box office collection Day 14
Chandu Champion Box Office Collection Day 14: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन (Chandu Champion) को रिलीज हुए अब 14 दिन पूरे हो गए हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। भारत में फिल्म मुंज्या से कड़ी टक्कर मिलने के बाद चंदू चैम्पियन को काफी नुकसान हुआ है। हारर कॉमेडी फिल्म मुंज्या को फैंस ने चंदू चैम्यिन से ज्यादा प्राथमिकता दी है। हालांकि अब चंदू चैम्पियन को बॉक्स ऑफिस पर अब कल्कि 2898 एडी से भी टक्कर मिलने वाली हैं।
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बीते दिन भारत भर में रिलीज कर दी गई है। आइए यहां चंदू चैम्पियन के 14वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
चंदू चैम्पियन ने 14वें दिन की इतनी कमाई
चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी थी, हालांकि अब कल्कि की रिलीज के बाद फिल्म की कमाई पर असर पड़ने वाला है। फिल्म ने दूसरे गुरुवार को वर्ल्डवाइड ₹1.01 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद अब इसकी कुल कमाई ₹65.17 करोड़ वर्ल्डवाइड हो गई है। कार्तिक आर्यन-स्टारर ने भारत में 55.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 14वें दिन फिल्म ने 49 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वही अगर मुंज्या की बात करें तो सैकनिल्क इंडिया की बॉक्स ऑफिस कलेक्श रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब 21वें दिन फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

सांवले रंग और पतले पैर के कारण इस हसीना को नहीं मिला था 'सुल्तान' में रोल, सालों बाद बयां किया दर्द

Panchayat Season 4 Release Date: जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की पंचायत-4 को मिली रिलीज डेट, 2 जुलाई को होगी रिलीज

सलमान खान का करियर खराब करने के आरोपों पर 'Sikandar' के निर्माता साजिद की पत्नी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए मामला

GHKKPM Maha Twist: नील से शादी करते ही तेजस्विनी के निकलेंगे पर, गृह प्रवेश पर सास बन लीना घोलेगी जहर

Jaat: सनी देओल स्टारर के रिलीज होते ही 'सिकंदर' की निकलेगी सारी हेकड़ी, कमाएगी 400 करोड़?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited