Chandu Champion BO Collection Day 2: कार्तिक आर्यन को मिला ऑडियंस का प्यार, दूसरे दिन दर्ज कराई 50% की ग्रोथ, देखें आंकड़े

Chandu Champion box office collection Day 2: कबीर खान के निर्देशन में बनकर तैयार हुई कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को मेकर्स ने 14 जून को रिलीज किया। फिल्म को भले ही सॉलिड ओपनिंग ना मिली हो लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी बढ़ोतरी देखी गई है।

Chandu Champion box office collection Day 2

Chandu Champion box office collection Day 2: 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने के बाद कबीर खान (Kabir Khan) ने कार्तिक आर्यन को लेकर 'चंदू चैंपियन' बनाई। फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। हैरानी की बात यह है कि चारोंओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद भी 'चंदू चैंपियन' पहले दिन धांसू ओपनिंग लेने में कामयाब नहीं रही। इस फिल्म ने 14 जून यानी शुक्रवार को केवल 5.40 करोड़ रूपये का बिजनेस किया। आइये देखें कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) ने शनिवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'चंदू चैंपियन' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस 50% की ग्रोथ दर्ज कराई है। अर्ली एस्टिमेट्स की मानें तो यह फिल्म शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रूपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार के दिन 'चंदू चैंपियन' के कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चंदू चैंपियन अब ब्लॉकबस्टर वीकेंड की ओर बढ़ रही है।

कार्तिक आर्यन की ये स्पोर्ट्स ड्रामा पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बनी है। फिल्म की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मुरलीकांत भी मौजूद थे। यह एक मोटिवेशन फिल्म है, जो हर भारतीय को देखनी चाहिए। फिल्म में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिलेगा। वैसे आपको कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' कैसी लगी? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरुर दें।

End of Article
ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें

Follow Us:
End Of Feed