Chandu Champion BO early estimates Day 1: कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी 'चंदू चैंपियन', कमाएगी इतने करोड़
Chandu Champion Box office early estimates Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) इस शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए जानें कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी।
Chandu Champion
Chandu Champion Box office early estimates Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते हुए स्टार्स में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) 14 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने काफी वजन कम किया था। कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिले प्यार को देखने के बाद निर्माताओं की उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रहेगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन' उनके करियर सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है।
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' को रिलीज होने में अभी 2 दिन बाकी हैं। फिल्म शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज करा रही है। ओपनिंग पर लग रहा है कि ये फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी। हालांकि यह आंकड़ा अभी तक की एडवांस बुकिंग को देखने के बाद माना जा रहा है। बता दें कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। उम्मीद है कि 'चंदू चैंपियन' इस रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ देगी।
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने की मिलेगा। फिल्म कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज नजर आएंगे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं। हालांकि ट्रेलर में उनकी झलक देखने को नहीं मिली थी। वैसे आप इस फिल्म को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के जरिए जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited