Chhaava Box Office Collection Day 37: 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ कदम दूर है 'छावा', फिल्म ने 37वें दिन की इतनी कमाई
Chhaava Box Office Collection Day 37: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा को रिलीज हुए 1 महीने हो गए है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। अब फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म ने 37वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Chhaava
Chhaava Box Office Collection Day 37: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन इस पिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कुछ दिनों में ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब कुछ ही दिनों में छावा 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 36वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 36वें दिन छावा ने 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद से यह फिल्म का सबसे कम कलेक्शन है। छावा ने अब तक 574.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 773.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार छावा की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आज यानी 37वें दिन और छठे शनिवार को फिल्म 5-7 करोड़ रुपये कमा सकती है और 580 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है। ऐसा लगता है कि फिल्म को छूट्टी का फायदा मिल सकता है।
कितनी हुई थी पहले हफ्ते में कमाई
छावा में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ओपनिंग वीकेंड और पूरे पहले हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। पहले हफ्ते फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये हुआ था। तीसरे हफ्ते और चौथे हफ्ते फिल्म में गिरावट देखी गई थी। अब पांचवें हफ्ते की शुरुआत अच्छी हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

सनी देओल स्टारर 'जाट' की इस हसीना को Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' में मिला धांसू रोल, जानिए नाम

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई-नागपुर हाईवे पर देर रात गाड़ी की हुई ट्रक से टक्कर

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कराया न्यूड मेकअप लुक में फोटोशूट, फैंस बोले 'एवरग्रीन ब्यूटी...'

'सिकंदर' से Salman Khan का इंट्रोडक्शन सीन खींचेगा दर्शकों का ध्यान, AR Murugadoss ने क्लाइमेक्स को लेकर कही ये बात

शहनाज गिल के भाई शहबाज को आई Sidharth Shukla की याद, फोटो शेयर कर 'बिग बॉस 13' विनर को बताया 'शेर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited