Chhaava Box Office Collection: 800 करोड़ी होने से एक कदम दूर है विक्की कौशल की फिल्म, देखें टोटल कलेक्शन

Chhaava Box Office Collection Day 37: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एतिहासिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) की कमाई ने निर्माताओं की झोली भर दी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 578 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Vicky Kaushal's Chhaava

Vicky Kaushal's Chhaava

Chhaava Box Office Collection Day 37: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी के दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही है। हर गुजरते दिन के साथ विक्की कौशल स्टारर 'छावा' घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 'छावा' विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ही नहीं बल्कि 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर भी रही है। अब यह मूवी 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है। आइए देखें यह फिल्म शनिवार के दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी 'छावा'!

विक्की कौशल और रश्मिका मंदान की फिल्म 'छावा' ने शनिवार के दिन भारत में 3.70 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म दुनिया भर में अब तक 775.75 करोड़ रुपये छाप चुकी है। भारत में फिल्म की कमाई 578.65 करोड़ रुपये रही है। सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होने से पहले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी। फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस अभी सिनेमाघरों का रुख कर रही है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनकर तैयार हुई 'छावा' दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस मूवी का हिंदी वर्जन 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था जबकि तेलुगु वर्जन 7 मार्च को रिलीज हुआ था। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगलों के सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited