Crew Box Office Collection Day 10: तब्बू, करीना और कृति स्टारर ने कमाए 100 करोड़, सुपरहिट साबित हुई फिल्म
Crew Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की फिल्म 'क्रू' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में तबाही मचाई हुई है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 10 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
Crew Box Office Collection
Crew Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' (Crew) को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 10 दिनों के बाद भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। दूसरे वीकेंड में भी फिल्म 'क्रू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खूब धमाल मचाया है। अब जो लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक करीना कपूर स्टारर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार लिया है। आइए देखें फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की कॉमेडी फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची थी। ऑडियंस की ओर से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। वुमन सेंट्रिक होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक 'क्रू' ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.50 रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर 'क्रू' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 104.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। इस हफ्ते अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों के दस्तक देने के बाद 'क्रू' के कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। बता दें फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा सहित कई कलाकार मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited