Crew Box Office Collection Day 11: करीना, तब्बू और कृति की फिल्म 'क्रू' का हुआ बुरा हाल, 11वें दिन निकले कमाई में पसीने
Crew Box Office Collection Day 11: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू का 11वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए अब तक फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।
Crew Box Office Collection Day 11
Crew Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड की मल्टी फीमेल स्टारर फिल्म क्रू का क्रेज अब दर्शकों के सिर से धीरे धीरे उतर रहा है। फिल्म को आज रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं, लेकिन कमाई में अब पसीने छूट रहे हैं। फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabbu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आ रही हैं, जिनकी जोड़ी ने सभी का दिल जीत और अपना दीवाना भी बनाया। भले ही फिल्म ने पहले दिन पे काफी अच्छी ओपनिंग की लेकिन अब कलेक्शन में मेकर्स के हाथ खड़े हो गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म ने 11वें कितना कलेक्शन कर लिया है।
एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'क्रू' (Crew) 29 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म की कहानी कई लोगों की काफी ज्यादा पसंद आई और एक्ट्रेस के ग्लैमर से मानो चार चांद लग गए। हालांकि अभी फिल्म के 11वें का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें सोमवार को फिल्म की झोली में मात्र 1.75 करोड़ ही आए हैं। यह कलेक्शन मेकर्स वह कास्ट के लिए काफी निराशजनक है, हालांकि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ पार कर लिए हैं।
अब फिल्म का पूरा कलेक्शन 60 करोड़ हो गया है, लेकिन अभी की कमाई देख लगता नहीं है की 100 करोड़ पार फिल्म पहुँच पाएगी या नहीं। अब आज से दो दिन बाद फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और मैदान रिलीज होने वाली है जो आगे चलकर क्रू की कमाई पर असर डालेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited