Crew Box Office Collection Day 6: 50 करोड़ से चार कदम दूर कृति सेनन की 'क्रू', बॉक्स ऑफिस पर बनाई मजबूत पकड़

Crew Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तबू की फिल्म 'क्रू' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई है। खास बात तो यह है कि छठे दिन भी 'क्रू' ने सही कमाई कर ली है।

'क्रू' ने छठे दिन की इतनी कमाई

'क्रू' ने छठे दिन की इतनी कमाई

Crew Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तबू की फिल्म 'क्रू' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुी है। ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर करीना कपूर की 'क्रू' (Crew) ने ओपनिंग के दिन अच्छी खासी रकम के साथ उड़ान भरी थी। खास बात तो यह है कि छह दिन बाद भी तबू (Tabu) की 'क्रू' आसमान में संतुलन बनाए हुए है। हालांकि शुरुआती दिनों के मुकाबले करीना कपूर (Kareena Kapoor) और तबू की फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन ये पिछली मूवीज 'योद्धा' और 'बस्तर' के मुकाबले कहीं बेहतर परफॉर्म कर रही है।

यह भी पढ़ें: Times Now Summit 2024: नेपोटिज्म पर बोलीं कृति सेनन, कहा- 'टाइगर को सब जानते थे, मुझे नाम बनाना था..'

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन और तबू स्टारर मूवी 'क्रू' (Crew) ने बीते दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने छह दिन में ही 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 40.70 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। अगर करीना कपूर की फिल्म इसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रहती है तो ये जल्द ही 50 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार कर लेगी। हालांकि ईद पर अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) और अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज हो रही है, जिससे इसकी कमाई पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते सिन सिनेमाघरों में 'क्रू' (Crew) की ऑक्युपेंसी 11.60 प्रतिशत दर्ज की गई। जहां सुबह फिल्म की ऑक्युपेंसी 7.28 प्रतिशत थी तो वहीं रात के शो में 15.02 प्रतिशत दर्ज की गई। बता दें कि फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तबू ने एयरहॉस्टेस की भूमिका अदा की है। वो ऐसी एयरलाइन्स के लिए काम करती हैं, जो कि दिवालिया हो चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited